भारत में लॉक डाउन का तीसरा चरण लागू।
कोरोना
वायरस की महामारी काबू से बाहर होता जा रहा है दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस के मरीजों
की संख्या बढ़ती जा रही है और सरकार के द्वारा लॉक डाउन को 17 मई 2020 तक बढ़ा
दिया गया है ऐसे में बिहार सरकार और बहुत सारे राज्य सरकार अपने स्तर पर दूसरे
राज्य में फंसे कामगारों को एक मौका दे रही है कि वह अपने राज्य में आ सके और इसके लिए भारत सरकार ने रेलवे का परिचालन शुरू कर दिया है और बिहार झारखण्ड के मजदूर अपने राज्य में आने शुरू हो गए हैं और इसी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
अपने खाते में 1000 रुपया पाने के लिए ऐसे करें online अप्लाई
बिहार से
बाहर फंसे मजदूरों को भी बिहार सरकार के द्वारा बहुत राहत दी गई है ऐसे में बिहार
सरकार के द्वारा बिहार आने के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन आपको बता दें आप अगर किसी
दुसरे राज्य में फंसे हैं और आपको पैसे की परेशानी हो रही है तो आप http://aapda.bih.nic.in/(S(epdmc3srbouehflrgkoacjcu))/Default.aspx इस लिंक पर क्लिक करके बिहार सरकार की
अप्लिकेशन डाउनलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिससे आपको को 1000 रुपया
दिया जाएगा जिससे आपको थोड़ी मदद मिल सकेगी
फोन करके करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन
बिहार
वापस आने के लिए बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन करना होगा। चुकी आप सभी को पता है पूरे
भारत में Lockdown
हैं. ऐसे में आवागमन की
व्यवस्था पूरी तरह से बंद की गई है. लेकिन केंद्र
सरकार से मिली छूट के अनुसार राज्य सरकार अपने स्तर पर कुछ नोडल ऑफिसर बनाए हैं जो
अलग-अलग राज्य में फंसे बिहार के मजदूरों को अपने राज्य वापस जाने में मदद करेंगे
। जिसकी जानकारी आप यहां नीचे देख सकते हैं । गृह मंत्रालय के द्वारा बिहार पटना
को एक आदेश जारी किया गया जिसके तहत बिहार के मजदूर जो दूसरे राज्य में फंसे हैं
अपने राज्य वापस आने के लिए नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते
हैं ।
यहाँ से कर सकते हैं online रजिस्ट्रेशन
अगर आप बिहार के निवासी हैं और आप इस लॉक डाउन की वजह से किसी दूसरी राज्य में फंसे हैं और आप बिहार वापस जाना चाहते हैं तो आपको , इसके लिए बिहार सरकार के नोडल अधिकारी
के नंबर पर फोन करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा या फिर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
करना होगा जिस के द्वारा आपसे संपर्क कर आपको अपने
राज्य में भेजा जाएगा. जिसके बारे में आगे हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं
बिहार जाने के लिए यहाँ से करें online रजिस्ट्रेशन
Punjab- http://covidhelp.punjab.gov.in/
Utrakhnad- http://smartcitydehradun.uk.gov.in/
Rajsthan -https://sso.rajasthan.gov.in/signin
BIhar _ https://covid19.bihar.gov.in/
Jharkhnad – www.jharkhandpravasi.in
Out of india
-https://www.registernorkaroots.org/
बिहार से बाहर फंसे मजदूर बिहार आने के लिए ऐसे करे रजिस्ट्रेशन, online और offline दोनों तरह से
Reviewed by SARKARIYOJNA
on
May 03, 2020
Rating:
No comments: